About the Department
महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही हिंदी विभाग में हिंदी भाषा और साहित्य का अध्ययन-अध्यापन आरंभ हो गया। छात्राओं के मध्य हिंदी साहित्य की अत्यधिक लोकप्रियता के कारण यह विभाग हमेशा से बहुत ही समृद्ध रहा है।विद्यार्थियों के भविष्योन्मुख सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा कलात्मक एवं सृजनात्मक अभिरुचि हेतु राजभाषा पखवाड़ा/माह, अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस, समाचार लेखन एवं संपादन पर कार्यशाला तथा विशिष्ट व्याख्यानों का आयोजन हिंदी विभाग की गौरवशाली परंपरा रही है। इस परंपरा को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए हिंदी विभाग वर्तमान में चार संकाय सदस्यों की ऊर्जा से समृद्ध एवं निरन्तर उन्नतिशील है।यह विभाग स्नातक, परास्नातक पाठ्यक्रमों के संचालन के साथ ही डी.फिल डिग्री हेतु शोधकार्य कराने में भी संलग्न है।